Registered under UDYAM-UP-06-0010260
UCOS
Aapki Saheli
UCOS Aapki Saheli महिलाओं विशेषकर लड़कियों को व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है व पीरीयड्स के दौरान उपयोग किये जाने बाले सेनिेटरी पैड्स कम से कम कीमत पर घर पर ही उपलब्ध कराता है। ताकि सभी बिना झिझक व संकोच के इनका इस्तेमाल कर सके।
और स्वच्छता के अभाव से होने बाली बीमारियों और परेशानीयों से बच सके।
विश्व बैंक का कहना है कि मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता (Menstrual Health and Hygiene, MHH) महिलाओं और किशोरियों की तंदुरुस्ती और महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत जरूरी है. विश्व बैंक के मुताबिक दुनिया भर में रोजाना 300 मिलियन से अधिक महिलाएं माहवारी से गुजरती हैं. इसके बावजूद करीब 500 मिलियन महिलाओं के पास माहवारी से जुड़े सुरक्षात्मक उत्पादों और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (MHM) के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. शिक्षा की कमी, वर्जनाओं और तमाम तरह के निषेधों के कारण खराब माहवारी स्वच्छता, माहवारी से जुड़े उत्पादों तक सीमित पहुंच, स्वच्छता के बुनियादी ढांचे की कमी बनी हुई है. इसने दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा, सेहत और सामाजिक स्थिति को कमजोर किया है. मासिक धर्म के बारे में चुप्पी को तोड़ने, जागरूकता बढ़ाने और नकारात्मक सामाजिक मानदंडों को बदलने के लिए 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है.